उत्तराखंड में झूमकर पहुंचा मानसून, इन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट

 
 

देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट)  उत्तराखंड में मानसून के दस्तक देने के साथ ही ज्यादातर क्षेत्रों में वर्षा का सिलसिला जारी है। खासकर कुमाऊं में कई क्षेत्र भारी वर्षा हो रही है।

 

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले कुछ दिन प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है। 

 

 

 

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, शनिवार को देहरादून, नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारें के दौर होने की आशंका है। साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी है।