उत्तराखंड में कुदरत का कहर, रानीपोखरी में वैकल्पिक मार्ग बहा ले गई जाखन नदी

उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। पिछले दिनों रानी पोखरी इलाके में जाखन नदी पर बना पुल टूट गया था। जिसके बाद देहरादून-ऋषिकेश के बीच शुरु करने को सरकार ने वैकल्पिक मार्ग बनाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद यहां पर वैकल्पिक मार्ग का निर्माण किया गया।
 



देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट)
उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। पिछले दिनों रानी पोखरी इलाके में जाखन नदी पर बना पुल टूट गया था। जिसके बाद देहरादून-ऋषिकेश के बीच शुरु करने को सरकार ने वैकल्पिक मार्ग बनाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद यहां पर वैकल्पिक मार्ग का निर्माण किया गया।

लेकिन इस बीच बड़ी खबर मिली है कि वैकल्पिक मार्ग रात से हो रही बारिश की वजह से बह गया है। पिछले दिनों रानीपोखरी पुल क्षतिग्रस्त होने के बाद इस वैकल्पिक मार्ग को बनाया गया था लेकिन कुदरत के कहर के सामने यह टिक नही पाया।

आपको बता दें कि देहरादून में रात से बारिश हो रही है जिसके चलते जाखन नदी उफान पर है और नदी में आए ज्यादा पानी वजह से वैकल्पिक मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही अस्थाई पुल भी टूट गया। जिसकी वजह से एकबार फिर से आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गयी है। जिसके बाद फिर से आवाजाही की समस्या पैदा हो गयी है।