उत्तराखंड में कोरोना पर नियंत्रण के लिए नई गाइडलाईन जारी, क्लिक कर पढ़ें

कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के नियंत्रण के लिए उत्तराखंड सरकार ने नए दिशा-निर्देश जारी कर दिए है। ऐसे में अगर आप घर से बाहर निकल रहे हैं तो इन गाइडलाईन को पहले जरुर पढ़ लें।
 
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के नियंत्रण के लिए उत्तराखंड सरकार ने नए दिशा-निर्देश जारी कर दिए है। ऐसे में अगर आप घर से बाहर निकल रहे हैं तो इन गाइडलाईन को पहले जरुर पढ़ लें।

उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने भी सभी से अपील की है कि कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाकर खुद सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें। सार्वजनिक स्थानों, पर्यटन स्थल, बाजार, बस स्टैंड, मंडी, शापिंग माल व अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहने, हाथों को सैनिटाइज करें और सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन करें। डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि मास्क न पहनने वालों के विरुद्ध सख्ती की जाएगी और जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी।