उत्तराखंड में कोरोना को लेकर नई SOP जारी, देखिए क्या खुला और क्या बंद?

 उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों एवं नए वेरिएंट ओमीक्रोम के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने नई कोविड गाइडलाइन जारी कर दी है। शुक्रवार को मुख्य सचिव एसएस संधु की ओर से कोविड की नई गाइड लाइन जारी की है।
 
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों एवं नए वेरिएंट ओमीक्रोम के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने नई कोविड गाइडलाइन जारी कर दी है। शुक्रवार को मुख्य सचिव एसएस संधु की ओर से कोविड की नई गाइड लाइन जारी की है।

नई गाइडलाइन के अनुसार, नाइट कर्फ्यू रात 10 से सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा। समस्त आवश्यक सेवाएं पूर्व की भांति सुचारू रहेंगे।

राज्य में 16 जनवरी तक राजनीतिक रैलियों पर रोक लगा दी गई है। आगामी 16 जनवरी तक समस्त आंगनवाड़ी केंद्र और कक्षा 1 से 12 तक के स्कूल बंद रहेंगे। समस्त सामाजिक समारोह सांस्कृतिक समारोह की आगामी 16 जनवरी तक अनुमति नहीं होगी।

इसके अलावा राज्य के समस्त पिक्चर हॉल थिएटर सैलून ऑडिटोरियम कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 50% क्षमता के साथ खुलेंगे।राज्य के समस्त स्विमिंग पूल और वाटर पार्क आगामी 16 जनवरी तक बंद रहेंगे.