NH-7 घोटाले से जुड़ी बड़ी खबर, 5 निलंबित PCS अफसर बहाल

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) Nh-74 भूमि अधिग्रहण घोटाले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आयी है जिसके मुताबिक करीब एक साल के बाद निलंबित किए पांच पीसीएस अधिकारियों को बहाल कर दिया है। हालांकि इनके खिलाफ विभागीय जांच जारी रहेगी। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने शुक्रवार को बहाली आदेश जारी कर दिए, लेकिन पदभार देने के
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) Nh-74 भूमि अधिग्रहण घोटाले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आयी है जिसके मुताबिक करीब एक साल के बाद निलंबित किए पांच पीसीएस अधिकारियों को बहाल कर दिया है। हालांकि इनके खिलाफ विभागीय जांच जारी रहेगी।

अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने शुक्रवार को बहाली आदेश जारी कर दिए, लेकिन पदभार देने के आदेश अगले सप्ताह जारी होंगे। बहाल किए गए अधिकारियों में डीपी सिंह, तीरथ पाल सिंह, अनिल शुक्ला, नंदन सिंह नगन्याल और भगत सिंह फोनिया शामिल हैं।

राष्ट्रीय राजमार्ग 74 चौड़ीकरण के काम में सरकार ने वर्ष 2017 अनियमितताएं पकड़ी थीं। आरोप था कि अधिकारियों ने कृषि भूमि को अकृषि दिखाने के साथ ही मुआवजा राशि वितरण में भारी घोटाला किया। इसी मामले में करीब एक वर्ष से राजस्व परिषद से संबद्ध किए गए इन पांच पीसीएस अधिकारियों को बहाल कर दिया गया है। घोटाले के दौरान इन सभी की तलाशी उधमसिंहनगर में थी। पूर्व में घोटाले में नामजद दो पीसीएस अधिकारियों को जांच के बाद कार्रवाई के दायरे से बाहर कर बहाल कर दिया गया है।

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करेंhttps://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost