उत्तराखंड में फिलहाल बारिश से राहत नहीं, इस दिन तक भारी बारिश का अलर्ट

 
उत्तराखंड में फिलहाल बारिश से राहत मिलने के आसार नही है मौसम विभाग की ओर से 29 सितंबर तक येलो अलर्ट जारी किया गया है। 
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तराखंड में फिलहाल बारिश से राहत मिलने के आसार नही है मौसम विभाग की ओर से 29 सितंबर तक येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक 27 सितंबर को देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, चम्पावत, पिथौरागढ़ में  भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

28 सितंबर को नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं तीव्र या भारी बारिश का येलो अलर्ट रहेगा। 29 को नैनीताल, चम्पावत जिलों में कहीं कहीं तेज बौछारों के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है।

कुमाऊं मंडल के इलाकों में ज्यादा बारिश की चेतावनी दी गई है। साथ ही कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली भी गिर सकती है।मौसम निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, 29 के बाद भी बारिश जारी रह सकती है।