उत्तराखंड | आज से यात्रियों को नहीं मिलेंगी रोडवेज बसें, कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार,जानिए वजह

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड वासियों के लिए बेहद जरूरी है। सोमवार रात से रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने कार्य बहिष्कार व चक्काजाम कर दिया है। इसके चलते मंगलवार तड़के से ही बसों की किल्लत हो सकती है। बताया गया कि सात मार्च को प्रबंध निदेशक के साथ बजट को बढ़ाए जाने, रिक्त पदों के सापेक्ष
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड वासियों के लिए बेहद जरूरी है। सोमवार रात से रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने कार्य बहिष्कार व चक्काजाम कर दिया है। इसके चलते मंगलवार तड़के से ही बसों की किल्लत हो सकती है।

बताया गया कि सात मार्च को प्रबंध निदेशक के साथ बजट को बढ़ाए जाने, रिक्त पदों के सापेक्ष नियमित नियुक्ति किए जाने, चालकों-परिचालकों एवं तकनीकी संवर्ग के कर्मचारियों का रात्रि भत्ता बढ़ाने, सातवें वेतनमान के अवशेष नकदीकरण सहित कर्मचारियों को एसीपी दिए जाने समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई थी।

परिषद की तरफ से बताया गया कि समझौता वार्ता के बावजूद परिवहन निगम प्रबंधन ने अभी तक मांगों के संबंध में कोई आदेश नहीं जारी किया है। ऐसे में परिषद ने सोमवार मध्य रात्रि से कार्य बहिष्कार व बसों का चक्का जाम करने का निर्णय लिया है।

परिषद पदाधिकारियों का कहना है कि समझौता वार्ता के बावजूद कर्मचारियों की मांगों को लेकर कोई सकारात्मक कार्रवाई ना होना परिवहन निगम प्रबंधन के अड़ियल रवैया को दर्शाता है जिसे कर्मचारी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे।

Youtube  http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                                

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost