नौकरशाही में बड़े फेरबदल की तैयारी, मुख्यमंत्री ने पूरा किया होमवर्क !

उत्तराखंड में सत्ता परिवर्तन के बाद अब बड़े पैमाने पर अधिकारियों के कामकाज में फेरबदल की खबर है। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जल्द ही अपने आसपास के अधिकारियों के चेहरों में बदलाव ला सकते हैं।
 

उत्तराखंड में सत्ता परिवर्तन के बाद अब बड़े पैमाने पर अधिकारियों के कामकाज में फेरबदल की खबर है।  अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जल्द ही अपने आसपास के अधिकारियों के चेहरों में बदलाव ला सकते हैं। इसके साथ ही कांग्रेस शासनकाल में साइड पोस्टिंग पर गए कई अधिकारियों का फिर से मेन स्ट्रीम में लाया जा सकता है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इस काम में लगभग अपना काम पूरा कर चुके हैं।

बताया जा रहा है कि राज्य में ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि अधिकारियों की तैनाती के बारे में भी केंद्र सरकार से सलाह ली जा रही है। केंद्र से मिले दिशा निर्देशों के आधार पर ही राज्य के नौकरशाहों की तैनाती और जिम्मेदारियों में बदलाव किया जाएगा। खबर तो ये भी है कि कांग्रेस के शासनकाल में चर्चित रहे कुछ नौकरशाह फिर से प्रभाव में आ सकते हैं।

राज्य में नौकरशाहों के तबादले को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत पिछले काफी दिन से होमवर्क कर रहें हैं। त्रिवेंद्र रावत इस काम को अपने स्तर के काफी पहले ही पूरा कर चुके हैं लेकिन नई लिस्ट जारी करने से पहले वो पूरा इत्मीनान कर लेना चाहते हैं। हालांकि कर्मठ और ईमानदार अफसरों की तैनाती करना त्रिवेंद्र रावत के लिए भी बड़ी चुनौती होगी।