उत्तराखंड में ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ा, सामने आए खतरनाक वेरिएंट के नए मामले

उत्तराखंड में कोरोना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। उत्तराखंड में कोरोना के नए औऱ खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रॉन के 3 और नए मामले सामने आए हैं, इसके साथ ही राज्य में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है।
 

 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में कोरोना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। उत्तराखंड में कोरोना के नए औऱ खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रॉन के 3 और नए मामले सामने आए हैं, इसके साथ ही राज्य में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है।

स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि एक 28 वर्षीय व्यक्ति यमन से भारत आया और जिसका सैम्पस मेला चिकित्सालय हरिद्वार कोविड-19 में लिया गया था, वह ओमिक्रॉन संक्रमित पाया गया है। पॉजिटिव मरीज को आईसोलेट कर आवश्यक कदम उठाए गए है।

साथ ही देहरादून के राजपुर रोड के दो मरीज 24 पुरुष एवं 65 वर्षीय महिला में ओमिक्रॉन वेरिएंट की पुष्टि हुई है। ये दोनों मरीज दुबई से लौटे हैं। विभाग ने इनके संपर्क में आए परिवार के लोगों को चिन्हित कर लिया गया है।