उत्तराखंड | प्रशानसन ने किया बड़ा फेरबदल, एक IAS और पांच PCS समेत आठ अफसरों के तबादले, पढ़ें लिस्ट
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) शुक्रवार को प्रशासन ने एक बार फिर फेरबदल करते हुए एक आईएएस सहित पांच पीसीएस और दो सचिवालय सेवा के अफसरों का तबादला किया है।
प्रशासन ने डिप्टी कलेक्टर ऊधमसिंह नगर हिमांशु खुराना को मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी के पद पर तैनात किया गया है। इसके अलावा मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी दीप्ति सिंह को अपर सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में तैनाती मिली है। वहीं सचिव दून घाटी विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण को सचिव एमडीडीए के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
इसके अलावा महाप्रबंधक केएमवीएन अशोक कुमार से सचिव जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल का अतिरिक्त प्रभार हटा दिया है। साथ ही सचिव जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण ऊधमसिंह नगर पंकज कुमार उपाध्याय को सचिव जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इनके अलावा अपर सचिव महिला कल्याण, समाज कल्याण योगेंद्र यादव को नियोजन विभाग का जिम्मा सौंपा है। सचिवालय सेवा के अपर सचिव जीबी औली से नियोजन विभाग हटाकर पेयजल की जिम्मेदारी दी है। अपर सचिव गृह तथा अपर महानिदेशक कारागार अतर सिंह को निदेशक सचिवालय प्रशिक्षण संस्थान देहरादून का भी प्रभार दिया है।
Youtube Videos– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost
Follow Twitter Handle– https://twitter.com/uttarakhandpost
Like Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost