तब्लीगी जमात में उत्तराखंड के 26 लोग हुए थे शामिल, जानिए कहां है ये लोग

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) बीते शुक्रवार को दिल्ली के निज़ामुद्दीन मरकज़ में तब्लीगी जमात से कोरोना का मामला सामने आने के बाद पूरे देश में हडकंप मच गया है। यह इसलिए भी चर्चा का विषय बना हुआ क्योंकि महाराष्ट्र, कर्नाटक और तेलंगाना में जिन लोगों की मौत हुई थी वह सभी इस कार्यक्रम में शामिल हुए
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) बीते शुक्रवार को दिल्ली के निज़ामुद्दीन मरकज़ में तब्लीगी जमात से कोरोना का मामला सामने आने के बाद पूरे देश में हडकंप मच गया है। यह इसलिए भी चर्चा का विषय बना हुआ क्योंकि महाराष्ट्र, कर्नाटक और तेलंगाना में जिन लोगों की मौत हुई थी वह सभी इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

इस मामले में उत्तराखंड के डीजी (कानून एवं व्यवस्था) अशोक कुमार ने कहा कि राज्य से दक्षिणी दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में आयोजित तब्लीगी जमात कार्यक्रम में 26 लोग शामिल हुए थे और उनमें से कोई भी अब तक अपने घर नहीं लौटा है।

आपको बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के 1637 मामले सामने आ चुके है जबकि 38 लोगों की मौत भी हो चुकी हैं।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost