उत्तराखंड के इन 5 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, रहें सतर्क

 

 देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है । पर्वतीय इलाकों में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है । नदी नाले उफान पर पर बह रहे हैं ।

 

मौसम विभाग के अनुसार 17 जूलाई को  देहरादून,टिहरी, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग व नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं  भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी है, जबकि अन्य क्षेत्रों में भी गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारें पड़ सकती है और आकाशीय बिजली चमकने की भी आशंका है।. साथ ही लोगों को सचेत रहने की अपील की है