उत्तराखंड में दो दिन बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, इन जिलों के लोग रहें सतर्क

उत्तराखंड में भारी बारिश के अलर्ट के बाद मौसम ने करवट बदली और कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। देहरादून में लगातार बारिश का दौर जारी है।  
 

देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तराखंड में भारी बारिश के अलर्ट के बाद मौसम ने करवट बदली और कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। देहरादून में लगातार बारिश का दौर जारी है। 

देहरादून में बुघवार दोपहर बाद मूसलाधार बारिश हुई । भारी बारिश के बाद कई शहरों में जलभराव हो गया है जिससे जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वाहनों की आवाजाही में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

मौसम विभाग ने अगले 2 दिन भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक 26 और 27 अगस्त को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत, पिथौरागढ़ व उधमसिंहनगर जिलों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट है। इस दौरान कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है। बारिश अलर्ट के बाद जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है।