उत्तराखंड में बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज, बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट

 
 

देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के अधिकांश इलाकों में बुधवार देर शाम को चली ठंडी हवाओं के बाद जमकर बारिश हुई। इससे गर्मी झेल रहे प्रदेशवासियों ने राहत महसूस की। ताममान में भी गिरावट दर्ज की गई।

 

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार गुरुवार को भी मौसम का मिजाज बदला रहेगा । पहाड़ी जिलों में गर्जना के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने के आसार हैं। मौसम विभाग की ओर से इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अधिकांश जिलों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। देहरादून में अगले दो दिन तक बारिश का अनुमान है।

 

जबकि हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले में तेज हवाएं चलने और बिजली चमकने की चेतावनी जारी की गई है।