मोदी ने मुख्य सचिव से ली विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] प्रगति(प्रो एक्टिव गवर्नेंस एंड टाइमली इम्पलीमेंटेशन) की समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्य सचिव एस.रामास्वामी से देवबंद-रूड़की नई रेलवे लाइन और सीसीटीएनएस(क्राइम एंड क्रिमिनल टैªकिंग नेटवर्क सिस्टम) के प्रगति की जानकारी ली। मुख्य सचिव ने देवबंद-रूड़की रेल लाइन के निर्माण पर आने वाले व्यय का 50 प्रतिशत हिस्सा देने
 

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] प्रगति(प्रो एक्टिव गवर्नेंस एंड टाइमली इम्पलीमेंटेशन) की समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्य सचिव एस.रामास्वामी से देवबंद-रूड़की नई रेलवे लाइन और सीसीटीएनएस(क्राइम एंड क्रिमिनल टैªकिंग नेटवर्क सिस्टम) के प्रगति की जानकारी ली। मुख्य सचिव ने देवबंद-रूड़की रेल लाइन के निर्माण पर आने वाले व्यय का 50 प्रतिशत हिस्सा देने का भरोसा दिलाया। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App   उत्तराखंड पोस्ट

मुख्य सचिव ने बताया कि उत्तराखंड, चीन और नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगा है। रणनीतिक रूप से भी देवबंद-रूड़की रेललाइन उत्तराखंड के लिए महत्वपूर्ण है। इस रेल लाइन के बनने से रूड़की से मुजफ्फरनगर की दूरी 42 कि.मी. कम हो जायेगी। बताया गया कि परियोजना की लागत 153 करोड़ रूपये है। इसके अलावा 400 करोड़ रूपये भू-अधिग्रहण पर व्यय होंगे। 27.45 कि.मी. की रेल लाइन में 30 छोटे, 04 बडे पुल और स्टेशनों का निर्माण किया जाना है।

सीसीटीएनएस के बारे में मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री को अवगत कराया कि उत्तराखंड राज्य का डाटा सेंटर का कनेक्शन राष्ट्रीय डाटा सेंटर से जुड गया है। अब तक 261713 रिकार्ड ट्रांसफर कर दिये गये हैं। पुलिस थानों में शत-प्रतिशत एफआईआर, सीसीटीएनएस के माध्यम से दर्ज की जा रही है। उत्तराखंड में नागरिक आधारित पोर्टल नागरिकों के लिए उपलब्ध है। केन्द्रीय गृह मंत्रालय और नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरों के समन्वय से राज्य सरकार द्वारा प्रगति का अनुश्रवण

उमाकांत पंवार, डीजीपी एम.ए.गणपति, एडीजी रामसिंह मीना, स्टॉफ ऑफिसर मुख्य सचिव श्रीधर बाबू अद्दांकी उपस्थित थे।