PM मोदी करेंगे उत्तराखंड में इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन, समिट से पहले धामी कैबिनेट की अहम बैठक में होंगे बड़े फैसले

धामी कैबिनेट की इस अहम बैठक में आठ व नौ दिसंबर को देहरादून में होने वाली इन्वेस्टर्स समिट को लेकर भी निर्णय हो सकते हैं। साथ ही कई विभागों के प्रस्ताव भी बैठक में आएंगे।

 

 

<a href=https://youtube.com/embed/5Ye-3D_zpRM?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/5Ye-3D_zpRM/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड कैबिनेट की अहम बैठक आगामी सोमवार, चार दिसंबर को आयोजित की जाएगी। कैबिनेट की बैठक दोपहर 12:30 बजे सचिवालय के विश्वकर्मा भवन में स्थित वीर चन्द्रसिंह गढ़वाली सभागार में होगी।

धामी कैबिनेट की इस अहम बैठक में आठ व नौ दिसंबर को देहरादून में होने वाली इन्वेस्टर्स समिट को लेकर भी निर्णय हो सकते हैं। साथ ही कई विभागों के प्रस्ताव भी बैठक में आएंगे।

आपको बता दें कि उत्तराखंड में औद्योगिक निवेश और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए वैश्विक निवेशक सम्मेलन के लिए देश-विदेश के तीन हजार निवेशकों को निमंत्रण भेजा जा रहा है। दो सौ बड़े उद्योग घरानों के नामी उद्योगपति भी सम्मेलन में पहुंचेंगे। आठ दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निवेशक सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे। 

 निवेशक सम्मेलन के अंतर्गत अब तक हुए रोड शो में जो करार हुए हैं, उनकी ग्राउंडिंग के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस संबंध में उद्योग एवं अन्य विभागों को निर्देश दिए हैं। प्रदेश सरकार अभी तक दो लाख करोड़ के निवेश करार कर चुकी है। इसे 2.50 लाख करोड़ तक पहुंचाने पर बल दिया जा रहा है। प्रयास ये भी किए जा रहे हैं कि दो दिवसीय सम्मेलन के दौरान निवेश प्रस्तावों को ठोस रूप दिया जाए, ताकि करार को धरातल पर उतारा जा सके।