उत्तराखंड | लिव इन में रह रही महिला की हत्या का खुलासा, बेटे ने दी थी 2 लाख की सुपारी, यहां जानें सबकुछ

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) पुलिस ने आज तीन दिन पहले हुए सहस्रधारा में हुए समरजहां उर्फ रिहाना हत्याकांड का खुलासा कर दिया। पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि समरजहां के साथ लिव इन में रह रहे दवा कारोबारी राकेश गुप्ता के बेटे कार्तिक गुप्ता ने मुजफ्फरनगर के शूटरों से समरजहां की हत्या कराई थी।
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) पुलिस ने आज तीन दिन पहले हुए सहस्रधारा में हुए समरजहां उर्फ रिहाना हत्याकांड का खुलासा कर दिया। पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि समरजहां के साथ लिव इन में रह रहे दवा कारोबारी राकेश गुप्ता के बेटे कार्तिक गुप्ता ने मुजफ्फरनगर के शूटरों से समरजहां की हत्या कराई थी। हत्या की साजिश कार्तिक और उसकी मां सीमा ने रची थी। उन्होंने शूटरों को 2 लाख रुपए की सुपारी देकर समरजहां की हत्या करवाई गई थी।

पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। राकेश गुप्ता, सीमा सिंघल, कार्तिक और मोमिन को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को यह जानकारी थी कि समरजहां से रिश्ते को लेकर गुप्ता परिवार में काफी समय से कड़वाहट चल रही थी। इसलिए पुलिस को पहला शक गुप्ता परिवार के लोगों पर ही था।

बता दें कि दवा कारोबारी राकेश गुप्ता का बेटा कार्तिक सहस्त्रधारा रोड पर पैसेफिक गोल के पास माउंट ग्रिल के नाम से फैमिली रेस्टोरेंट चलाता था। समरजहां गुप्ता के बेटे के साथ रेस्टोरेंट की देख-रेख करती थी। गुप्ता अब रेस्टोरेंट के बराबर में ही समरजहां के लिए बुटीक सेंटर खुलवा रहा था। जब समरजहां की हत्या तब वह बुटीक की दुकान के काम को देखने के बाद स्कूटी से घर लौट रही थी कि सहस्त्रधारा रोड पर कार सवार बदमाश ने मुजफ्फरनगर के न्याजूपुरा निवासी समरजहां उर्फ रिहाना की तीन गोली मारकर हत्या कर दी थी।

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करेंhttp://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करेंhttps://twitter.com/uttarakhandpost

मारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/