देहरादून के ‘खूनी’ फ्लाईओवर पर हरीश रावत ने दी सफाई, त्रिवेंद्र सरकार पर निशाना भी साधा

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) ‘खूनी’ फ्लाईओवर के नाम से पहचान बना चुके देहरादून के बल्लीवाला फ्लाईओवर को लेकर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है। अब हरीश रावत ने इसको लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। हरीश रावत ने कहा कि बल्लीवाला फ्लाईओवर को लेकर यदि किसी से सवाल किया जाना चाहिए तो वो सवाल
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) ‘खूनी’ फ्लाईओवर के नाम से पहचान बना चुके देहरादून के बल्लीवाला फ्लाईओवर को लेकर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है।

अब हरीश रावत ने इसको लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। हरीश रावत ने कहा कि  बल्लीवाला फ्लाईओवर को लेकर यदि किसी से सवाल किया जाना चाहिए तो वो सवाल है वहां के तत्कालिक विधायक जिन्होंने यह फ्लाईओवर ना बन पाय, इसके लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया।

रावत ने आगे कहा कि जिन लोगों की भी जमीन अधिकृत होनी थी, दुकानें हटनी थी उन सबको संगठित किया, विरोध किया, परिणाम यह था कि परियोजना लटकती जा रही थी और देहरादून को जाम से निजात नहीं मिल पा रही थी। इसलिए हमने मध्य मार्ग निकाला और इंजीनियरिंग की सारी तकनीकों के अनुसार ही यह फ्लाईओवर बना है और यदि इसको फोरलेन में परिणीत करना है हमारा पूरा सपोर्ट स्थानीय विधायक हरबंस कपूर और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ है।

बल्लीवाला फ्लाईओवर का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री रावत

हरीश रावत ने निशाना साधने के साथ ही त्रिवेंद्र सरकार पर तंज भी कसते हुए कहा कि उनको लगभग सवा दो साल अब होने जा रहे हैं इतना समय काफी था इसको फोरलेन में परिणीत करने का। खैर आगे जितना समय बचा है, उसमें इसको फोरलेन में परिणीत करें।

आपको बता दें कि इससे पहले कैंट विधानसभा से विधायक हरबंश कपूर ने पूर्ववर्ती हरीश रावत सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि रावत सरकार ने जिस फ्लाईओवर को चार लेन का बनाना था उसे दो लेन का बनाया गया। वहीं, चार लेन के फ्लाईओवर के निर्माण में जो लागत आनी थी वो दो लेन के फ्लाईओवर में दोगुनी हो गई। साथ ही दो साल में बनने वाला फ्लाईओवर का काम चार साल में पूरा हुआ।

कपूर ने यह भी कहा कि इस फ्लाईओवर के निर्माण में तय मानकों का पालन भी नही किया गया। जिस कारण यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं। इन हादसों में 13 से ज्यादा लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी।

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करेंhttp://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करेंhttps://twitter.com/uttarakhandpost

मारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/