उत्तराखंड - बारिश,ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली की संभावना, अलर्ट जारी

 
 

देहरादून  (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है । पहाड़ों में जहां बर्फबारी हो रही है, वहीं मैदानी इलाकों में बारिश का दौर जारी है। जिसके बाद ठंड और बढ़ गई है।

 

 मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य में 3 मई तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। जिसको लेकर यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 

 

मौसम विभाग के मुताबिक 1 मई को राज्य के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा गरज चमक के साथ होने की संभावना है वहीं 3000 मीटर व इससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के भी आसार हैं। वहीं कुछ स्थानों में तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि के आसार हैं। जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

 वही 2 और 3 मई को मौसम का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही कहीं-कहीं 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना भी जताई गई है।