उत्तराखंड में प्री-मानसून की दस्तक, मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट जारी 

 
 

 देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का मिजाज बदला हुआ है । उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में आज 22 जून को बारिश के साथ ही प्री-मानसून दस्तक देगा। 25 जून को पूरी तरह से मानसून प्रवेश कर जाएगा।

 

 

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, 22 से 25 जून तक उत्तराखंड के अधिकांश क्षेत्र विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, तीव्र बौछारें व 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। जिसकों लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। नैनीताल चंपावत पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।