राष्ट्रपति ने राजभवन के हरित प्रांगण में बेलपत्री और कपूर के पौधे लगाए

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज राजभवन से प्रस्थान करने से पूर्व राजभवन के हरित प्रांगण में बेलपत्री और कपूर के पौधे रोपित किए। इससे पहले राज्यपाल डा. कृष्णकांत पाल एवं मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति का स्वागत किया। दोपहर में अल्प विश्राम के लिए राष्ट्रपति राजभवन पहुँचे। राज्यपाल ने राष्ट्रपति को कुमायूँ
 

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज राजभवन से प्रस्थान करने से पूर्व राजभवन के हरित प्रांगण में बेलपत्री और कपूर के पौधे रोपित किए। इससे पहले राज्यपाल डा. कृष्णकांत पाल एवं मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति का स्वागत किया। दोपहर में अल्प विश्राम के लिए राष्ट्रपति राजभवन पहुँचे। राज्यपाल ने राष्ट्रपति को कुमायूँ मण्डल विकास निगम द्वारा तैयार कराई गई काॅफी टेबल बुक -‘Beyond Belief ’  की एक प्रति तथा कैप(सेंटर फाॅर एरोमैटिक प्लान्ट्स, देहरादून) द्वारा उत्पादित सगन्ध पौधों से तैयार तेल(आॅयल आॅफ ऐरोमैटिक प्लान्ट्स) से भरी शीशियों का एक सैट भेंट की।
राष्ट्रपति आज सुबह भगवान केदारनाथ जी के दर्शनों के लिए उत्तराखण्ड आये थे लेकिन मौसम खराब के कारण उन्हें केदारनाथ जी के दर्शनों का कार्यक्रम निरस्त करना पड़ा।