राहुल ने दिखाया अपना फटा कुर्ता, कहा- मोदी जी के कपड़े कभी नहीं फटते

उत्तराखंड के ऋषिकेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। चरखे वाली तस्वीर को लेकर पीएम मोदी पर तंज निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि अगले साल जब रामलीला होगा तो वहां भी भगवान राम मोदी का मास्क
 

उत्तराखंड के ऋषिकेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला।

चरखे वाली तस्वीर को लेकर पीएम मोदी पर तंज निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि अगले साल जब रामलीला होगा तो वहां भी भगवान राम मोदी का मास्क पहन कर आएंगे।

राहुल ने नाटकीय तरीके से मंच पर अपना फटा कुर्ता दिखाते हुए कहा कि मोदी गरीब की राजनीति करते हैं, पर उनके कपड़े कभी नहीं फटते। राहुल ने कहा कि मेरे पॉकेट का कुर्ता फटा हो तो मुझे फर्क नहीं पड़ता, लेकिन मोदी जी का कपड़ा कभी नहीं फटता होगा और वो गरीब की राजनीति करते हैं।

अपने संबोधन में राहुल ने कहा कि इस देश को सिर्फ एक व्यक्ति चलाएगा, आपने देखा होगा…गांधी जी की फोटो हटा दी गई। मोदी जी चरखा चलाते हुए खादी के प्रतिनिधि बन गए। मंत्री कहते हैं कि मोदी जी गांधी जी से बड़े ब्रैंड हैं…देखिए, कैसा समय आया है, जिस व्यक्ति ने सीने पर तीन गोली खाईं, झंडे के लिए, उसे मोदी जी ने हटा दिया। अगले साल जब रामलीला होगी, तो वहां भी आपको मोदी जी ही दिखाई देंगे। राम भगवान आएंगे तो मोदी जी का मास्क पहन कर आएंगे। मोदी जी चाहते हैं कि देश पर सिर्फ एक आदमी का राज हो, बाकी सब लोग मिट जाएं।’

उन्होंने कहा, ‘पिछले 7-8 महीने से मैं यह शोध कर रहा हूं, यहां तक कि मैंने गूगल में भी अपनी पार्टी के बारे में देखना चाहा कि आखिर वह क्या है जिसे बीजेपी-आरएसएस खत्म करना चाहते हैं। आजादी के बाद 52 साल तक नागुपर के आरएसएस मुख्यालय पर तिरंगा नहीं था। वे भगवा झंडे को सल्यूट करते थे, तिरंगे को नहीं।’

राहुल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि यह शेरों का देश है, जहां किसी को डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस का संदेश है कि हिंदुस्तान के लोगों को किसी चीज से डरने की जरूरत नहीं है।

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि नोटबंदी के बारे में आरबीआई को एक दिन पहले चिट्ठी आई कि मोदी जी ने निर्णय ले लिया है। हिंदुस्तान की आर्थिक आत्मा की एक मिनट में हत्या कर दी गई।

राहुल ने एक बार से वह बयान दोहराया जिसके लिए बीजेपी ने उनकी चुनाव आयोग में शिकायत की थी। उन्होंने कहा कि हाथ का निशान हर धर्म में दिखाई देता है।