उत्तराखंड - इन जिलों में आज तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार

 
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट)  उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है। मैदानी क्षेत्रों में उमसभरी गर्मी से लोग बेहाल हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल मंडरा रहे हैं। लेकिन, तापमान में वृद्धि होने लगी है।

 

 

मौसम विभाग की मानें तो आज रविवार 26 मई को उत्तरकाशी, देहरादून , टिहरी,  रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत और पौड़ी जिले में कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.जबकि,  कुछ इलाकों में तेज गर्जना के साथ 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। बाकी जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा