उत्तराखंड- इन जिलों में बारिश के आसार, चल सकती है तेज हवाएं

 

 देहरादून.(उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड केअधिकतर जिलों में तेज गर्मी पड़ने लगी है। इसी बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। अगले दो दिन पर्वतीय इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

 

 

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, कि 22 और 23 अप्रैल को हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर जिलों को छोड़कर बाकी 11 जिलों में बारिश की संभावना है। वहीं मैदानी इलाकों में 25 से 35 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग के इसके मद्देनजर येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान राज्य में कुछ स्थानों पर तेज हवाएं और धूलभरी आंधी चल सकती है। इससे सतर्क रहने की अपील की गई है।