उत्तराखंड -  इन 3 जिलों में बारिश की संभावना,जानिए मौसम का हाल

 
rain
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में लगातार मौसम करवट बदल रहा है। सोमवार को राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदला हुआ रहा। बद्रीनाथ और हेमकुंड में बर्फबारी हुई जबकि निचले क्षेत्रों में बादल छाए रहे। 

 

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार, मंगलवार को चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने की संभावना है।  इसके अलावा ऊंचाई वाली चोटियों पर हल्का हिमपात हो सकता है। वहीं मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा।

 

 सोमवार को देहरादून सहित अन्य मैदानी क्षेत्रों में दोपहर तक हल्के बादल छाए रहे लेकिन दोपहर बाद चटक धूप खिलने से पर चढ़ गया।