BJP की चुनौती पर बोले CM, कथित स्टिंग पर खुली बहस के लिए हूं तैयार

विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त वाली मुख्यमंत्री हरीश रावत की कथित स्टिंग सीडी को लेकर उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट की खुली बहस की चुनौती पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि वे खुली बहस के लिए तैयार हैं। रावत ने कहा कि वे टीवी चैनलों पर भी बहस के लिए तैयार हैं। वहीं बीजेपी के
 

विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त वाली मुख्यमंत्री हरीश रावत की कथित स्टिंग सीडी को लेकर उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट की खुली बहस की चुनौती पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि वे खुली बहस के लिए तैयार हैं। रावत ने कहा कि वे टीवी चैनलों पर भी बहस के लिए तैयार हैं। वहीं बीजेपी के भ्रष्टाचार के आरोपों पर हरीश रावत ने कहा कि बीजेपी सभी घोटालों की सीबीआई से जांच करा ले।

गौरतलब है कि भट्ट ने कहा था कि अगर मुख्यमंत्री रावत में थोडी सी भी नैतिकता बची है तो उन्हें देहरादून के गांधी पार्क या अन्य किसी सार्वजनिक स्थान पर आना चाहिये और आम जनता और मीडिया के सामने स्टिंग आपरेशन पर बहस करनी चाहिए। भट्ट ने कहा कि रावत के कारनामे एक नहीं बल्कि चार-चार स्टिंग ऑपरेशन में कैद है।