उत्तराखंड | बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, आने वाली है बंपर नौकरियां

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के माध्यम से बंपर नौकरियां आने वाली है। विभिन्न विभागों ने रिक्त पदों पर सीधी भर्ती का प्रस्ताव आयोगों को मिलने शुरू हो गए हैं। सरकार ने सभी विभागों को रिक्त पदों पर भर्ती करने का प्रस्ताव
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के माध्यम से बंपर नौकरियां आने वाली है। विभिन्न विभागों ने रिक्त पदों पर सीधी भर्ती का प्रस्ताव आयोगों को मिलने शुरू हो गए हैं।

सरकार ने सभी विभागों को रिक्त पदों पर भर्ती करने का प्रस्ताव बना कर आयोगों को भेजने के निर्देश दिए थे।अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को शिक्षा, पेयजल संसाधन एवं निर्माण निगम, ग्राम्य विकास समेत अन्य विभागों से करीब तीन हजार रिक्त पदों को प्रस्ताव प्राप्त हो गए हैं। इसमें ग्राम्य विकास विभाग में 324 ग्राम्य विकास अधिकारी पदों की भर्ती की जाएगी।

चयन आयोग ने पेयजल संसाधन एवं निर्माण निगम में जूनियर इंजीनियर के 100 पदों की विज्ञप्ति जारी कर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जबकि अन्य विभागों के रिक्त पदों के प्रस्ताव में भर्ती नियमावली, आरक्षण रोस्टर से संबंधित कमियां हैं। जिन्हें दूर करने के बाद ही आयोग विज्ञप्ति जारी करेगा।वहीं, उच्च पदों की भर्ती के लिए लोक सेवा आयोग को प्रस्ताव भेजने की तैयारी चल रही है।

 हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करें https://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost