उत्तराखंड | उच्च शिक्षा में अंतिम चरण में है 877 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) बुधवार को उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि छात्रसंघ चुनावों का एक ही दिन में कराया जाना एक बड़ी उपलब्धि है, जिसमें छात्र-छात्राओं का चुनाव में समय नष्ट नहीं हुआ। वहीं बैठक में बताया गया कि उच्च शिक्षा में 877 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया अंतिम
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) बुधवार को उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि छात्रसंघ चुनावों का एक ही दिन में कराया जाना एक बड़ी उपलब्धि है, जिसमें छात्र-छात्राओं का चुनाव में समय नष्ट नहीं हुआ।

वहीं बैठक में बताया गया कि उच्च शिक्षा में 877 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया अंतिम चरणों में है। जनपद पौड़ी में पाबौ में नवीन राजकीय महाविद्यालय की स्थापना करते हुए आवश्यक पदों का सृजन किया गया। एनडीए और आईएमए में चयनित अभ्यर्थियों को रू0 50 हजार प्रति अभ्यर्थी को वित्तीय सहायता दी गयी है। हरिद्वार में ज्ञान कुम्भ का सफल आयेाजन किया गया।

Follow us on twitter – https://twitter।.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/