उत्तराखंड में अगले तीन दिन भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी,सावधान रहें

 

 देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तराखंड में भारी वर्षा का दौर फिलहाल थम गया है। पहाड़ से मैदान तक आंशिक बादल मंडरा रहे हैं और कहीं-कहीं चटख धूप भी खिल रही है।

 

हालांकिउत्तराखंड में मानसून एक बार फिर कहर बरपाने को तैयार है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में आगामी तीन दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।


मौसम विभाग ने 20-21 और 22 जुलाई को प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा को लेकर रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान ज्यादातर जिलों में गरज-चमक के साथ तीव्र वर्षा के दौर और आकाशीय बिजली चमकने की आशंका है।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 20 जुलाई को नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंहनगर जिले के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया  वही 21 जुलाई को देहरादून,टिहरी, पौड़ी, और हरिद्वार जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।

22 जुलाई को देहरादून,टिहरी,पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अलर्ट के बाद उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सभी से सावधानी बरतने की अपील की है।