उत्तराखंड के इन जिलों में बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी, रहें सतर्क

देहरादून( उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तराखंड में मानसून ने पूरा जोर पकड़ लिया है उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदानी जनपदों तक बारिश का दौर जारी है। पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन होने से लोगों की दुश्वारियां भी बढ़ रही है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले तीन दिन तक प्रदेश के कई जिलों में भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। जबकि अन्य कई जिलों में भी तेज दौर की बारिश के आसार हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 29 जून से लेकर 1 जुलाई तक देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जिले में भारी से भारी बारिश की संभावना है। जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
इसके अलावा रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश को लेकरऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. शेष जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है. राज्य के सभी जनपदों में आकाशीय बिजली चमकने के साथ तेज बारिश हो सकती है. जिसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.