उत्तराखण्ड में अनाथों को नौकरी में 5 फीसदी आरक्षण, मुख्यमंत्री का जताया आभार

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) राज्याधीन सेवाओं में उत्तराखण्ड के अनाथों को 05 प्रतिशत आरक्षण लागू किये जाने पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के फैसले पर मोहकमपुर, देहरादून के अभिषेक राणा ने पत्र के माध्यम से अनाथों के समूह की ओर से आभार व्यक्त किया। अभिषेक राणा ने बताया कि वे स्वयं अनाथ हैं इसलिये वे इस
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) राज्याधीन सेवाओं में उत्तराखण्ड के अनाथों को 05 प्रतिशत आरक्षण लागू किये जाने पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के फैसले पर मोहकमपुर, देहरादून के अभिषेक राणा ने पत्र के माध्यम से अनाथों के समूह की ओर से आभार व्यक्त किया।

अभिषेक राणा ने बताया कि वे स्वयं अनाथ हैं इसलिये वे इस समूह की पीडा को स्वयं समझते हैं। उन्होंने उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री रावत की संवेदनशीलता एवं सहृदयता के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापन दिया।

राणा ने कहा कि महाराष्ट्र में राज्य सरकार द्वारा अनाथों के लिये केवल 01 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है, जबकि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा अनाथों के हित में यह एतिहासिक कदम उठाया गया है जिसकी हमारे अनाथ समाज के लोगों द्वारा मुक्त कंण्ठ से सराहना की जा रही है।

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/