उत्तराखंड में योग शिक्षक बनने के लिए संस्कृत का ज्ञान अनिवार्य

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] उत्तराखंड में योग शिक्षक बनने के लिए संस्कृत भाषा का ज्ञान होना अनिवार्य होगा। प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बताया कि अब संस्कृत का प्रचार योग की तरह किया जाएगा ताकि यह योग की तरह दुनिया भर में पहुंचे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि योग शिक्षक बनने के
 

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] उत्तराखंड में योग शिक्षक बनने के लिए संस्कृत भाषा का ज्ञान होना अनिवार्य होगा। प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बताया कि अब संस्कृत का प्रचार योग की तरह किया जाएगा ताकि यह योग की तरह दुनिया भर में पहुंचे।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि योग शिक्षक बनने के लिए संस्कृत का ज्ञान अनिवार्य होगा। बिना संस्कृत ज्ञान के योग शिक्षक नहीं बन सकेंगे। इसके अलावा सभी विभागो का नाम संस्कृत में भी होगा अंकित किया जाएगा। हिंदी में विभाग के नाम के नीचे संस्कृत में विभाग का नाम लिखा जाएगा।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)