उत्तराखंड | आज भी कहर बरपाएगा मौसम, इन सात जिलों में बंद रहेंगे सभी स्कूल

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए शुक्रवार को सात जिलों में सभी स्कूल बंद रहेंगे। देहरादून के साथ ही टिहरी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, चंपावत, अल्मोड़ा और बागेश्वर में जिलाधिकारियों ने ऐहतियातन 12वीं तक के शिक्षण संस्थान और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के आदेश दिए हैं। बता दें कि गुरुवार
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए शुक्रवार को सात जिलों में सभी स्कूल बंद रहेंगे।

देहरादून के साथ ही टिहरी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, चंपावत, अल्मोड़ा और बागेश्वर में जिलाधिकारियों ने ऐहतियातन 12वीं तक के शिक्षण संस्थान और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के आदेश दिए हैं।

बता दें कि गुरुवार को ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई तो मैदानी इलाकों में कई जगह बारिश हुई तो कई जगह बादल छाए रहे।

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को भी मौसम का मूड खराब रहेगा। मौसम विभाग ने शुक्रवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है। खासतौर से 2000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी के आसार हैं।

Follow us on twitter –https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/