शुक्रवार बैंकों में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना, कड़ी रहेगी सुरक्षा

500 और 1000 के नोट मंगलवार आधी रात से बंद होने के बाद गुरुवार को सुबह बैंक खुलने के वक्त नोटों को जमा करने के लिए बैंकों में भारी भीड़ की संभावने के मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस विभाग ने एहतियातन बैंकों में पुलिस फोर्स तैनात करने का फैसला लिया है। पुलिस
 

500 और 1000 के नोट मंगलवार आधी रात से बंद होने के बाद गुरुवार को सुबह बैंक खुलने के वक्त नोटों को जमा करने के लिए बैंकों में भारी भीड़ की संभावने के मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस विभाग ने एहतियातन बैंकों में पुलिस फोर्स तैनात करने का फैसला लिया है। पुलिस मुख्यालय ने इसको लेकर सभी जिलों के कप्तान और एसपी को विशेष निर्देश जारी किए हैं।

  • अपने जनपदों के समस्त बैंकों एवं एटीएम पर पूर्व से ही भीड़ का आंकलन कर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की नियुक्ति।
  • समस्त बैंकों के प्रभारियों से समन्वय स्थापित कर सुरक्षा व्यवस्था।
  • समस्त क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रानतर्गत बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देशित किया जाये।
  • सभी बैंक एवं एटीएम का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित कर लिया जाये कि बैंकों एवं एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे चालू हालत में है या नहीं।
  • जिन बैंकों एवं एटीएम में सीसीटीवी कैमरे खराब हो उनको ठीक कराये जाने हेतु सम्बन्धित बैंक प्रभारी से समन्वय।
  • बैंकों एवं एटीएम पर नियुक्त सुरक्षा गार्डों को अपने स्तर से भी बैंकों एवं एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था।
  • जिन बैंकों एवं एटीएम पर सुरक्षा गार्ड नियुक्त नहीं है, उन बैंक एवं एटीएम को चिन्हित कर वहां पर चीता मोबाइल एवं गस्त की व्यवस्था।
  • अगले कुछ दिनों में करेंसी चैस्ट से बैंक व बैंक से ग्राहक में पैसे का लेन-देन काफी मात्रा में रहेगा। जिसके दृष्टिगत एक प्लान तैयार कर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल एवं गस्त व्यवस्था।