उत्तराखंड | बारिश ने रोकी रफ्तार, भूस्खलन और मलबा आने से करीब 130 सड़कें बंद

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में बारिश लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनती जा रही है। बारिश से तबाही का ये आलम है कि लगातार हो रही बारिश से सड़कों पर मलबा आने से प्रदेशभर की करीब 130 सड़कों पर आवागमन बाधित हो गया है। हालांकि मंगलवार देर शाम तक 39 प्रमुख मार्गों को खोल
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में बारिश लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनती जा रही है। बारिश से तबाही का ये आलम है कि लगातार हो रही बारिश से सड़कों पर मलबा आने से प्रदेशभर की करीब 130 सड़कों पर आवागमन बाधित हो गया है।

हालांकि मंगलवार देर शाम तक 39 प्रमुख मार्गों को खोल दिया गया था। लेकिन फिर बारिश होने से कुछ स्थानों पर मलबा आ गया, जिससे मार्ग अवरुद्ध हो गया। अभी भी 90 से अधिक मार्ग नहीं खोले जा सके हैं।  बता दें कि इनमें सबसे अधिक ग्रामीण मोटर मार्ग हैं।

लोक निर्माण विभाग का कहना है कि सभी अवरुद्ध मार्गों को जल्द से जल्द खोलने के निर्देश दिए गए हैं। सड़कों को खोलने के लिए 95 जेसीबी मौके पर मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि विभागीय इंजीनियरों को निर्देश हैं कि वे मुख्य मार्गों को सबसे पहले खोलेंगे और उसके बाद उन मार्गों को तत्काल खोलने का प्रयास करेंगे, जिनमें यातायात का अधिक दबाव है।

Representative Image

वहीं मुख्यमंत्री का कहना है कि बारिश से अभी तक मुख्य मार्गों पर बड़ी समस्या सामने नहीं आई है। सभी प्रमुख मार्ग खुले हैं, जहां मार्ग बंद हो रहे हैं, उन्हें तत्काल खोलने के निर्देश दिए गए हैं। इस साल चारधाम यात्रा में बड़ी संख्या में यात्री आ रहे हैं। बरसात शुरू हो गई है। यदि कोई बड़ी दिक्कत होगी तो उसी हिसाब से कदम उठाए जाएंगे।

Youtube Videos– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Follow Twitter Handle– https://twitter.com/uttarakhandpost                              

Like Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost