उत्तराखंड | अगले 24 घंटे में आंधी और बारिश की संभावना, गर्मी से मिलेगी राहत

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मंगलवार सुबह से ही प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बदरा छाए रहे। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी के साथ ही बारिश हो सकती है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 14 मई को दोपहर
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मंगलवार सुबह से ही प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बदरा छाए रहे। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी के साथ ही बारिश हो सकती है।

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 14 मई को दोपहर या शाम को 40 से 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी आ सकती है, जबकि उत्तराखंड के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जिससे गर्मी से लोगों को काफी हद तक निजात मिलने की उम्मीद है।

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करें –https://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost