उत्तराखंड में मौसम विभाग का अलर्ट, अगले 4 दिन इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

 
Weather Rain Alert
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश से जगह-जगह जलभराव एवं भूस्खलन की स्थिति बनी हुई है।

 

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तराखंड में मौसम फिलहाल बिगड़ा हुआ ही रहेगा। उत्तराखंड में 1 अगस्त तक सभी जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट है।

 

मौसम केंद्र के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के अनुसार खासकर चमोली, बागेश्वर और उत्तरकाशी के अधिकतर इलाकों में भारी बारिश होने के आसार हैं।  जिसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं प्रदेश के बाकी जिलों में भी कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारें पड़ने के आसार हैं । कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने की संभावना जताई है।