उत्तराखंड में मौसम विभाग का अलर्ट , इन 5 जिलों में भारी से भारी बारिश की चेतावनी
उत्तराखंड में मौसम फिलहाल बारिश वाला बन रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य के पर्वतीय जिलों में 5 अगस्त तक भारी बारिश कहीं रुक रुक कर बारिश का दौर जारी रहेगा।
Aug 3, 2023, 09:31 IST
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मौसम फिलहाल बारिश वाला बन रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य के पर्वतीय जिलों में 5 अगस्त तक भारी बारिश कहीं रुक रुक कर बारिश का दौर जारी रहेगा।
मौसम विभाग ने राज्य के पांच जिलों में भारी बारिश को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, अगले दो दिन देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जिले के अधिकतर इलाकों में बिजली गिरने के साथ-साथ भारी बारिश बारिश होने की अधिक आशंका जताई है जिसको लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारों का दौर जारी रहने के आसार हैं।