उत्तराखंड में अगले 48 घंटे हो सकते है भारी, मौसम विभाग ने इन जिलों में किया अलर्ट जारी

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश आफत बन चुकी है। अगले 48 घंटे प्रदेशवासियों के लिए और भारी हो सकते है क्योंकि मौसम विभाग ने अगले तीन दिन का अलर्ट जारी किया है।
 



देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट)
उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश आफत बन चुकी है। अगले 48 घंटे प्रदेशवासियों के लिए और भारी हो सकते है क्योंकि मौसम विभाग ने अगले तीन दिन का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने नैनीताल, पिथौरागढ़, चंपावत, बागेश्वर में अगले 24 घंटे में तेज बौछारों के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि रविवार को नैनीताल, पिथौरागढ़, चंपावत और बागेश्वर में अनेक स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसी तरह 30 और 31 अगस्त को राज्य के कई हिस्सों में बारिश के आसार हैं। एक और दो सितंबर को भी बारिश का दौर जारी रहने के आसार हैं।

मौसम केन्द्र निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार अगले दो दिन राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा और इसे लेकर येलो अलर्ट रहेगा।