उत्तराखंड में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, तीरथ सरकार का एक और बड़ा फैसला

उत्तराखंड में कोरोना के केस लगातार तेजी से बढ़ रहे है। पिछले 24 घंटे में उत्तराखंड में अब तक का सबसे बड़ा विस्फोट हुआ है। मंगलवार को प्रदेश भर में कोरोना के 5703 मामले सामने आए।
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में कोरोना के केस लागातार तेजी से बढ़ रहे है। पिछले 24 घंटे में उत्तराखंड में अब तक का सबसे बड़ा विस्फोट हुआ है। मंगलवार को प्रदेश भर में कोरोना के 5703 मामले सामने आए।

प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 162562 पहुंच गई है। वहीं 96 संक्रमित मरीजों की कोरोना से मौत हो गई। अब उत्तराखंड में एक्टिव केस की संख्या 43032 हो गयी है।

इस बीच सरकार ने फैसला लिया है कि उत्तराखंड में कोविड के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सभी सरकारी कार्यालय (आवश्यक सेवाओं से संबंधित कार्यालयों को छोड़कर) 1 मई तक बंद रहेंगे।