उत्तराखंड में मौसम ने बदली करवट - इन जिलों में आज भी भारी बारिश का येलो अलर्ट

उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर से करवट बदली है। गुरुवार देर रात देहरादून में गरज के साथ तेज बारिश हुई। वहीं आंधी भी चली। तेज हवाओं के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई । वहीं राज्‍य के अधिकतर इलाकों में देर रात को बारिश हुई ।
 
 

देहरादून  (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर से करवट बदली है। गुरुवार देर रात देहरादून में गरज के साथ तेज बारिश हुई। वहीं आंधी भी चली। तेज हवाओं के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई । वहीं राज्‍य के अधिकतर इलाकों में देर रात को बारिश हुई ।

 

मौसम विभाग ने शुक्रवार को राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।

 

मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 21 अप्रैल को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। इससे तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। जबकि, राज्य के मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा।