उत्तराखंड में अगले कुछ दिन तक ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज, जानिए
Updated: Jun 4, 2023, 14:47 IST
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तराखंड में अगले कुछ दिन मौसम का मिजाज सामान्य बना रहेगा । मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है, जबकि मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहेगा।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 20 जून तक तापमान में बढ़ोतरी के चलते भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा आगामी 8 जून तक जारी मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तराखंड राज्य के चमोली, उत्तरकाशी ,पिथौरागढ़ , बागेश्वर और रुद्रप्रयाग जनपदों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है वहीं मैदानी जनपदों में तेज धूप होने के कारण तापमान बढ़ेगा।