उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में होगी बारिश -ओलावृष्टि

बीते दिनों देहरादून सहित कई पहाड़ी जिलों में हुई बारिश ने कई जिलों में राहत दी है ।मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विछोभ के चलते अगले तीन दिनों में एक बार फिर मौसम बदल सकता है।
 

देहरादून(उत्तराखंड पोस्ट) बीते दिनों देहरादून सहित कई पहाड़ी जिलों में हुई बारिश ने कई जिलों में राहत दी है । मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विछोभ के चलते अगले तीन दिनों में एक बार फिर मौसम बदल सकता है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 20 और 21 अप्रैल को उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, पौड़ी ,और अल्मोड़ा में भी कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश ,ओलावृष्टि हो सकती है। वही कई जगहों पर आकाशीय बिजली चमकने का अनुमान लगाया गया है। ऊंचे इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। मैदानी क्षेत्रों में 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं।

वहीं 22 अप्रैल को भी उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिलों में दोपहर बाद कहीं कहीं हल्की से हल्की बारिश, बर्फबारी हो सकती है।