उत्तराखंड में अगले कुछ दिन ऐसा रहेगा मौसम ,जानिए कब विदा होगा मानसून

 
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट)  उत्तराखंड में मानसून की बारिश का दौर लगभग थम गया है। ज्यादातर क्षेत्रों में तेज धूप खिलने लगी है जिससे तापमान में भी इजाफा देखने को मिल रहा है।

 

मौसम विभाग की माने तो अगले दो दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा और मैदानी इलाकों का तापमान बढ़ेगा। मौसम विभाग के मुताबिक 30 सितंबर तक मौसम की विदाई हो जाएगी। हालांकि मौसम विभाग ने अक्टूबर महीने की शुरुआत में कुमाऊं के कुछ जिलों में बूंदाबांदी का पूर्वानुमान जारी किया है।