उत्तराखंड में फिलहाल बारिश से राहत नही, आज भी कई जिलों में अलर्ट जारी
Sep 20, 2025, 12:09 IST
देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में इन दिनों से आसमान से आफत बरस रही है। पहाड़ से मैदान तक भारी बारिश जारी है जिससे कई क्षेत्रों में आपदा जैसे हालात हैं,।
मौसम विभाग के मुताबिक अभी फिलहाल प्रदेश में बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। आज शनिवार को भी क़ई जिलों में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग की ओर जारी किये गए पूर्वानुमान के मुताबिक, शनिवार को पौड़ी, देहरादून, टिहरी, नैनीताल , चंपावत, पिथौरागढ़ जिलों के अनेक स्थानों में येलो अलर्ट जारी हुआ है, शेष जिलों के कुछ स्थानों में गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश और बौछार होने की संभावना है.