उत्तराखंड | निशुल्क यात्रा सुविधा वालों को भी बसों में देना होगा किराया, जानिए वजह

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में जिन यात्रियों को परिवहन निगम की बसों मे निशुल्क यात्रा की सुविधा प्राप्त है, उन्हें एक अप्रैल से उन यात्रियों को परिवहन निगम की बसों में किराया देकर यात्रा करनी पड़ेगी। घबराइए नहीं, यात्रा के दौरान आप जो किराया भरेंगे, वो बाद में आपके बैंक खाते में आ जाएगा। परिहवन
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में जिन यात्रियों को परिवहन निगम की बसों मे निशुल्क यात्रा की सुविधा प्राप्त है, उन्हें एक अप्रैल से उन यात्रियों को परिवहन निगम की बसों में किराया देकर यात्रा करनी पड़ेगी।

घबराइए नहीं, यात्रा के दौरान आप जो किराया भरेंगे, वो बाद में आपके बैंक खाते में आ जाएगा।

परिहवन निगम इस योजना को चरणबद्ध करीके ले लागू करेगा। पहले चरण में 65 वर्ष और उससे अधिक आयु के यात्रियों से डीबीटी की शुरुआत करने की तैयारी है। यदि योजना कारगर रही तो फिर इसे निशुल्क यात्रा की सुविधा लेने वाले यात्रियों पर लागू किया जाएगा।

Follow us on twitter –https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/