कोरोना संक्रमित मिलने के बाद ऋषिकेश का ये इलाका पूरी तरह किया गया सील

ऋषिकेश (उत्तराखंड पोस्ट) शनिवार को एम्स के नर्सिंग अफसर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलने पर जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव के आधेश पर ने ऋषिकेश 20 बीघा कॉलोनी गली नंबर 3 को सील कर दिया गया है। अब यहां तीन मई तक क्षेत्र के लोग पूरी तरह से कॉलोनी के अंदर रहेंगे। सभी बैंक, प्रतिष्ठान
 

ऋषिकेश (उत्तराखंड पोस्ट) शनिवार को एम्स के नर्सिंग अफसर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलने पर  जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव के आधेश पर ने ऋषिकेश 20 बीघा कॉलोनी गली नंबर 3 को सील कर दिया गया है।

अब यहां तीन मई तक क्षेत्र के लोग पूरी तरह से कॉलोनी के अंदर रहेंगे। सभी बैंक, प्रतिष्ठान और दुकानें भी बंद रहेंगी।

आदेश में जिलाधिकारी ने कहा कि इस इलाके में जरूरी वस्तुओं की सप्लाई प्रशासन की ओर से कराई जाएगी। वहीं, परिवार का एक सदस्य ही खरीदारी के लिए बाहर निकलेगा। मोबाइल वैन के जरिये दूध की सप्लाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि अगर कोई इमरजेंसी है तो लोग पुलिस के टोल फ्री नंबर 112 में संपर्क कर सकते हैं। वहीं, आदेश का पालन न करने वालों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                        

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

Instagram-https://www.instagram.com/postuttarakhand/