उत्तराखंड में मतदान के दिन तक ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज, जानिए .यहां
Apr 17, 2024, 12:24 IST
देहरादून.(उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मतदान के दिन मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 19 अप्रैल को झोंकेदार हवाएं चलने के साथ कहीं-कहीं ओलावृष्टि की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, 18 अप्रैल से मौसम फिर करवट बदल सकता है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और देहरादून में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने और कहीं-कहीं झोंकेदार हवाएं चलने की आशंका है। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।