उत्तराखंड में झूमकर बरसेंगे बदरा - इन जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी

 
 

 देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) मानसून का बारिश का दौर फिलहाल उत्तराखंड में जारी रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने 17 और 18 जुलाई को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में एक बार फिर से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है ।

 

  मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से बुधवार को पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, चंपावत और नैनीताल जिले के कुछ हिस्सों में येलो अलर्ट जारी किया है।. मौसम विभाग में चेतावनी जारी करते हुए प्रदेश के खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रा के दौरान सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं.