हरियाणा से ऋषिकेश घूमने आया पर्यटक गंगा में बहा! तलाश में जुटी SDRF

 
river
 

ऋषिकेश (उत्तराखंड पोस्ट ) हरियाणा से ऋषिकेश आया एक पर्यटक रविवार सुबह गंगा में बह गया। एसडीआरएफ पर्यटक की तलाश में जुटी है लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है।

 

जानकारी के अनुसार, वरदान राजन(67) पुत्र श्रीनिवासन गोपालन, सिटी फेस 2 गुड़गांव हरियाणा अपने साथियों के साथ दयानंद आश्रम आए थे। रविवार सुबह वह स्नान के लिए घाट पर चले गए। इस दौरान वह अनियंत्रित होकर गंगा में गिर गए और कुछ ही देर में तेज बहाव में बह गए। सूचना पर जल पुलिस व एसडीआरएफ टीम पर्यटक की खोज में जुट गई। परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

 

थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र में गीता भवन घाट पर शनिवार को एक पर्यटक गंगा स्नान के दौरान नदी में डूब गया था। उसकी तलाश के लिए एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम सर्च अभियान चला रही है, लेकिन उसका कुछ सुराग नहीं लग सका है। डूबने वाले व्यक्ति की पहचान अभिमन्यु सिंह विनायक निवासी पी-1/101, वेस्टर्न पार्क, व्यू रेजिडेंस, सेक्टर 66, मोहाली, पंजाब के रूप में की गई।